40 - दर्द और हम, आमादा हैं निकालने को एक-दूसरे का दम

कृत्रिम पैर के लग जाने के बाद बहुत सी आदतों को बदलना पड़ा. बहुत सी नए तरीकों को आजमाना पड़ा. इन्हीं तमाम नई आदतों को अपनाने और पुरानी उन आदतों को छोड़ने, जिनका अब कोई काम नहीं था, के अभ्यास के साथ-साथ ज़िन्दगी को दोबारा से सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा था. उरई आने के बाद पिछले एक साल से रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश होने लगी. एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी, छोटे भाई की शादी की थी, वह भी सकुशल पूरी हो गई. पैदल बहुत दूर चलना नहीं हो पाता था, खड़े रहना भी बहुत देर नहीं हो पाता था.


आना-जाना ज्यादातर बाइक से ही हुआ करता था वो भी छोटे भाई के सहारे या फिर किसी न किसी मित्र के साथ. सबकुछ सामान्य सा दिखने की स्थिति के बाद जैसे हालात सामान्य होना नहीं चाहते थे. पैर लगने के बाद के आरम्भिक दिनों में दर्द के कारण बहुत ज्यादा चलना नहीं हुआ करता था. तमाम सारी कागजी कार्यवाही के लिए बाहर जाना ही पड़ता था. कॉलेज खुलने के बाद नियमित रूप से जाना शुरू हुआ. मिलने-जुलने के क्रम में भी बाहर जाना शुरू किया. इसी में पैर की असल स्थिति के बारे में भी समझ आया. कृत्रिम पैर तो बहुत अच्छे से काम कर रहा था मगर दाहिना पंजा साथ देने को तैयार नहीं दिखता था.




चलना-फिरना भी आवश्यक था. ऐसे में कुछ दिनों बाद एक मुश्किल सामने आई. कॉलेज से लौटने पर जूते उतारने के बाद देखा कि दाहिने पंजे में बाँधी गई क्रैप बैंडेज (गरम पट्टी) खून से रँगी हुई है. घबराहट में समझ नहीं आया कि ऐसा कैसे हो गया? कहीं टकराए भी नहीं, कहीं किसी जगह दुर्घटना जैसा भी कुछ नहीं हुआ, पैर पर कुछ गिरा भी नहीं फिर ये खून कैसे, कहाँ से? पट्टी खोली तो सब समझ में आ गया. पंजे की एक हड्डी का छोटा सा टुकड़ा टूटकर बाहर निकल आया था. इसी कारण उसने सर्जरी के माध्यम से लगाई गई खाल कट कर घाव के रूप में बदल गई थी. खून का निकलना उसी घाव से हुआ था. अपने मित्र रवि को बताया और उसी के अनुसार उसकी ड्रेसिंग कर ली.


दरअसल दुर्घटना के समय दाहिना पंजा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. अँगूठा और एक उँगली पहले ही कट चुकी थी. बाकी पंजा छोटी-छोटी अनेक हड्डियों के टुकड़ों के रूप में बदल गया था. उन सभी हड्डियों के टुकड़ों को कई महीने फ्रेम में बाँधकर रखने के बाद पंजे का कुछ-कुछ आकार बन पाया था. दाहिने पंजे में सेंसेशन सिर्फ नीचे, तलवे की तरफ था. ऊपरी भाग में छोटे-छोटे टुकड़ों में हड्डियाँ और सर्जरी करके लगाई गई खाल थी. ज्यादा चलने के कारण, पंजे पर दवाब के कारण हड्डी का जो भी टुकड़ा दवाब को बर्दाश्त नहीं कर पाता था वह पंजे का, हड्डियों का साथ छोड़कर बाहर निकल जाता. चूँकि ऊपरी हिस्से में किसी तरह का सेंसेशन नहीं था, कोई एहसास नहीं था इस कारण न तो दर्द होता, न खून निकलना मालूम पड़ता और न ही खून की गर्माहट महसूस होती. पंजे से हड्डियों के छोटे-छोटे टुकड़े निकलने का यह क्रम महीनों बना रहा.


यह स्थिति चिंताजनक भी थी क्योंकि किसी तरह की संवेदना अथवा एहसास न होने के कारण न तो दर्द होता और न ही खून का बहना मालूम पड़ता. ऐसे में ज्यादा खून निकल जाना भी नुकसानदायक हो सकता था. इस चिंताजनक स्थिति का सामना तो करना ही था क्योंकि एक्सरे में भी स्पष्ट समझ नहीं आता कि कब कौन सा टुकड़ा निकल कर बाहर आ जाएगा. फिलहाल जब तक टुकड़ों का निकलना पूरी तरह से बंद न हो गया तक तक कुछ अन्तराल पर जूता खोलकर पंजे का निरीक्षण कर लिया जाता.


लगातार होते अभ्यास से, लगातार बाहर निकलने से, लगातार चलने-फिरने से पैर की, पंजे की दिक्कतें धीरे-धीरे सामने आ रही थीं. उनका इलाज भी होता जा रहा था. कुछ दिक्कतें लाइलाज बनी रहीं, वे आज भी परेशान करती हैं. उनमें एक तो दाहिने पंजे का दर्द है जो दुर्घटना के दिन से लेकर अभी तक एक सेकेण्ड को भी बंद नहीं हुआ है और दूसरा बाँए कटे पैर की फाल्स फीलिंग. फिलहाल आगे बढ़ना ज़ारी है. दर्द अपना काम कर रहा है, हम अपना काम कर रहे हैं. दर्द लगातार बना रहता है, हम चलते-फिरते-घूमते रहते हैं. न वह हमें छोड़ रहा है और न ही हम उस पर ध्यान दे रहे हैं. शायद दोनों लोग ही एक-दूसरे की परीक्षा ले रहे हैं, एक-दूसरे की दम निकालने पर आमादा हैं.

 

.
ज़िन्दगी ज़िन्दाबाद @ कुमारेन्द्र किशोरीमहेन्द्र

39 - ज़िन्दगी को ज़िन्दगी से जीतने की कोशिश में

पैर लगने का सुख भी था और साथ ही यह संतोष भी कि अब एलिम्को तक की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. अपने नए साथियों (कृत्रिम पैर और छड़ी) के साथ जीवन का अगला सफ़र नए सिरे से आरम्भ करना था. शारीरिक बदलाव के साथ आये बहुत से बदलावों को स्वीकारते हुए कुछ और बदलाव स्वीकारने को तैयार थे. चलने के तरीके में, बैठे के तरीके में, काम करने की स्थितियाँ, दैनिक रोजमर्रा के कामों में तमाम तरह के परिवर्तन करना अपेक्षित समझ आ रहा था. नित्यक्रियाओं में कृत्रिम पैर के साथ समायोजन बिठाना आवश्यक था. जमीन पर बैठने वाली स्थिति अभी आसान नहीं लग रही थी. घुटने मोड़ने वाली स्थिति भी समाप्त हो चुकी थी. दौड़ने का काम पूरी तरह से छोड़ना था.  


पैर की अपनी स्थिति थी. चलने के समय उसके घुटने वाली जगह पर लगे यंत्र में एक तरह का लॉक लगा हुआ था. जिसे सीढियाँ चढ़ते-उतरते समय लगा लेना अनिवार्य था और जब किसी समतल जगह पर चलना हो रहा है तो उस लॉक को खोलना है. इससे चलते समय पैर असली वाले पैर की तरह आगे-पीछे जाता हुआ दिखाई देता है. चढ़ते-उतरते समय लॉक का लगाया जाना सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक था. ऐसा न होने की दशा में कृत्रिम पैर के वहीं से मुड़ जाता और गिरना निश्चित होता. सामान्य रूप से चलते समय लॉक को खोलकर चलने में भी कई बार गिरना हुआ. बहुत कम जगह ऐसी मिलती जो एकदम समतल होती अन्यथा की स्थिति में गड्ढे, कंकड़, पत्थर या कोई अन्य सामान पड़े होने के कारण उससे टकरा कर भी गिरना हुआ. कृत्रिम पैर के घुटने की जगह लगे यंत्र पर हमारा किसी भी तरह का नियंत्रण नहीं था. असावधानी की स्थिति में एक बार पैर मुड़ने का अर्थ  उसका पूरी तरह मुड़ना होता और परिणाम हमारा गिरना होता.


बहुत सारे कामों की सूची पहले से बनी हुई थी, उरई आकर उनको संपन्न करना था. बहुत सारे कामों में प्राथमिकता में छोटे भाई के विवाह को संपन्न करवाना था. परिवार में बहुत लम्बे समय बाद ख़ुशी का अवसर आया था. अपनी शारीरिक स्थिति को देखते हुए कन्या पक्ष के लोगों ने उरई आकर विवाह संपन्न करवाने का हमारा निवेदन स्वीकारते हुए हमारी बहुत बड़ी समस्या का समाधान निकाल दिया था. पूरी धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ. सबके रहते हुए भी पिताजी की कमी कदम-कदम पर महसूस हुई. जब छोटे भाई का विवाह निश्चित हुआ था, तब बहुत सारे सपने सोच रखे थे, बहुत सी योजनायें मित्रों संग बना रखी थीं मगर वे सब यहाँ जिम्मेवारी के चलते कहीं गहरे बंद करके रखनी पड़ीं.

इसी बीच एक कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात् खुद को खुद की नजर में जाँचने-परखने की दृष्टि से छोटे भाई सौरभ से कहा कि हमें बाइक चलानी है. तुम पीछे बैठो और गिरने की स्थिति में सँभाल लेना. जिस परिसर में कार्यक्रम संपन्न हुआ था वह पर्याप्त बड़ा था और हम भाई लोग और उनके इक्का-दुक्का मित्र रह गए थे. छोटे भाई ने एक पल की झिझक के बाद हमारा बाइक चलाना मान लिया. वह पीछे बैठा और हम बाइक चलाने की मुद्रा में. सेल्फ स्टार्ट तकनीक के कारण बाइक स्टार्ट करना मुश्किल न रह गया था. कृत्रिम पैर की चलन सम्बन्धी अपनी सीमाओं के कारण उससे गियर बदलना कुछ कठिन समझ आया. इसके बाद भी दो-चार प्रयासों के बाद गियर डालकर बाइक चला दी.

एक साल से अधिक समय बाद बाइक चलाई जा रही थी. कृत्रिम पैर और शारीरिक अवस्था के चलते उसका नियंत्रण करना कुछ मुश्किल लग रहा था मगर यह प्रयास अनियंत्रित समझ नहीं आ रहा था. कुछ आगे बढ़ने के बाद फिर एक प्रयास और गियर में बदलाव. बाइक ने रफ़्तार पकड़ी और साथ में पर्याप्त दूरी भी नाप ली. अन्दर ही अन्दर यह डर था कि इतने लम्बे समय बाद बाइक का चलाना कहीं कुछ अनर्थ न कर दे, ख़ुशी के इस अवसर में कोई दुःख का भाव पैदा न कर दे तो रफ़्तार भी नियंत्रण में थी. बाइक ने अभी कुछ मीटर की दूरी ही नापी होगी कि छोटे भाई और उसके दोस्तों की नजर हमारे इस कारनामे पर पड़ी.

उन लोगों ने अगले ही पल हमारी बाइक को घेरकर पकड़ लिया. उन सबके हावभाव, आँखों में हमारे बाइक चलाने में आश्चर्य से ज्यादा भय जैसा दिखा, हमारी सुरक्षा का भाव दिखा. हम और हमारी बाइक उनके घेरे में बंद खड़ी थी. उन सबकी आँखें अपनी कहानी कह रही थीं जिन्हें पढ़ना सहज था. उनकी भावनाओं को समझते हुए, ख़ुशी के अवसर को बस ख़ुशी का अवसर बनाये रखते हुए बाइक उनके हवाले कर दी.

छड़ी और कृत्रिम पैर के सहारे चलते हुए विश्वास भी साथ चलता रहता, आगे-आगे बढ़ता रहता. उस दिन बाइक चलाने ने, भले ही बाइक ने दूरी कम नापी हो, आत्मविश्वास बहुत लम्बी दूरी नाप ली थी.

.

ज़िन्दगी ज़िन्दाबाद @ कुमारेन्द्र किशोरीमहेन्द्र

48 - हवा में उड़ता जाए मेरा दीवाना दिल

स्कूटर के आने के बाद शुरू के कुछ दिन तो उसे चलाना सीखने में निकले. पहले दिन ही अपने घर से सड़क तक की गली को पार करने में ही लगभग पंद्रह मिनट ...